मोतिहारी, नवम्बर 12 -- प्रियरंजन, मोतिहारी। लोकतंत्र के महापर्व को उत्सवी माहौल में मनाया गया। पुरुष, महिला, युवा सभी ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। जिला प्रशासन के द्वारा उनके लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किया गया था। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र-19 में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का कतारबद्ध होना शुरु हो गया था। सुबह के 7 बजते ही कई बूथों पर लंबी कतार लग गई थी। पुरुषों से अधिक महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। हर बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। सुबह से ही हर बूथ पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से कम नहीं दिख रही थी। शहर के गौरीशंकर मीडिल स्कूल, धर्मसमाज, गजानन्द राधाकृष्ण सिकरिया मध्य विद्यालय, मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज...