मोतिहारी, जुलाई 7 -- बिहार के मोतिहारी में भी मोहर्रम के दौरान हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया। ताजिया जुलूस के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गयी। घटना मेहसी के कोठिया हरेराम पंचायत के कंकट्टी बाज़ार की है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने साजिस रचकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक क पहचान 32 वर्षीय अजय यादव के रूप में की गयी है जबकि घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटना रविवार को संध्या 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि घटना में तलवार का भी उपयोग किया गया। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक विवाद के दौरान अजय कुमार के सिर पर ग...