मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। भाजपा द्वारा बुधवार को छतौनी बस स्टैंड स्थित बौधी माई मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा बौधी माई मंदिर से अमृत मिडिल स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री पार्क होते हुए मठिया चौक, धर्म समाज चौक, पंच मंदिर चौक, ज्ञान बाबू चौक, गांजा गद्दी चौक, गांधी चौक एवं नगर भवन होते नरसिंह बाबा मठ पर जा कर समाप्त हुई। भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यात्रा में बड़ी संख्या में भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी शामिल हुए। म्मौके पर कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...