दुमका, दिसम्बर 9 -- बिहार के मोतिहारी जिले में बेची गई दुमका की 14 वर्षीया नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।पूरे मामले में तीन महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नाबालिग सरैयाहाट की रहने वाली है। वह एक माह से लापता थी। खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो दादा ने छह दिसंबर को लिखित आवेदन दिया। दादा ने आवेदन में कहा कि उनकी पोती एक माह पूर्व सिलाई-बुनाई सिखने की बात कहकर घर से निकली, पर घर नहीं लौटी। जांच में पुलिस को पता चला कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर में है। थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। फिर थाना प्रभारी ने टीम गठित की। नाबालिग की खोजबीन में मुजफ्फरपुर के लिए पुलिस टीम रवाना हुई। इस बीच छह दिसंबर की रात दादा थाने आए और बताया कि उनकी पोती को 80 हजार में सरैयाहाट के मरकुंडा गांव की चुड़की देवी, बाबु...