पटना, दिसम्बर 25 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), रोहतास और लखीसराय जिले में पुलिस भवनों के नई आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन योजनाओं पर 30 करोड़ 26 लाख 57 हजार खर्च किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मोतिहारी में एसपी (पुलिस अधीक्षक) का जी प्लस 3 स्ट्रक्चर का कार्यालय बनेगा। रोहतास जिले के डेहरी में रक्षित कार्यालय एवं शास्त्रागार भवन की स्वीकृति मिली है। लखीसराय में महिला पुलिसकर्मी के आवास को लेकर 200 बेड का महिला पुलिस बैरक का निर्माण किया जाएगा। यह बैरक जी प्लस 2 स्ट्रक्चर का होगा। चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल पुलिस कर्मियों के कार्य वातावरण में सुधार होगा, बल्कि महिला पुलिस बल को बेहतर आवासन सुविधा भी उपलब्ध होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...