मोतिहारी, अप्रैल 18 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। सरकार किसानों की आय बढ़ाने को हर संभव मदद कर रही है। इसका लाभ किसानों को मिल रहा है। यह बातें सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हर थाली में बिहारी तरकारी हो, इसके लिए सरकार ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन (वेजफेड) अंतर्गत पूर्वी चंपारण के दस प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना का नर्मिाण होगा। प्रत्येक आधारभूत संरचना का नर्मिाण 1.14 करोड़ रुपए की लागत से होगा। सभी दस पीवीसीएस में आधारभूत संरचना के नर्मिाण पर 11.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन योजनाओं का शिलान्यास डिजिटल रूप से किया गया। कहा कि तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ अंतर्गत आठ जिलों के 20 हजार किस...