मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी। मोतिहारी मंडल में सबसे अधिक गेहूं खरीद कर बेतिया के मैनाटाड़ गेहूं क्रय केन्द्र बिहार में अव्वल बन गया है। मैनाटांड़ गेहूं क्रय केन्द्र अकेले 600 टन की गेहूं खरीद की है। सूबे में भारतीय खाद्य निगम के डेढ़ सौ से अधिक गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये हैं। वहीं पश्चिम चम्पारण जिले के मैनाटांड़ गेहूं क्रय केन्द्र में गेहूं बक्रिी कर अनुज कुमार बिहार के 2000वें किसान बन गये हैं। एफसीआई की ओर से किसान अनुज को सम्मानित किया गया है। एफसीआई की मोतिहारी मंडल ने पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण में कुल गेहूं की खरीद 85 हजार क्विंटल को पार कर लिया है। चम्पारण के दोनों जिले में एफसीआई ने 15 गेहूं क्रय केंद्र खोले हैं। 23 अप्रैल को बेतिया जिले के मैनाटांड़ प्रखंड में ननकर पंचायत निवासी अनुज कुमार ने 2000 वें किसान के रूप में समर्थन मू...