मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी पर नकेल कसने को लेकर खुदरा खाद दुकानों की औचक जांच की गयी। जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर दो खाद दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये हैं। डीएओ के निर्देश पर सदर प्रखंड के दो खाद दुकानों की जांच मोतिहारी बीएओ के द्वारा की गयी। बीएओ ने मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत ढेकहां बाजार के मिश्रा बीज भंडार, प्रोपराइटर जय प्रकाश मिश्रा व जायसवाल खाद बीज भंडार, प्रोपराइटर प्रेम चन्द्र प्रसाद के उर्वरक प्रतिष्ठान की जांच की गयी। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त प्रतिष्ठान पर डिस्प्ले बोर्ड, मूल्य तालिका व बिक्री पंजी सही ढंग से संधारित नहीं थी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोतिहारी के प्राप्त रिपोर्ट के आ...