मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। मोतिहारी डीएनबी के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। बेहतर शक्षिा व्यवस्था से लेकर चिकत्सिीय व्यवस्था को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिशन नई दल्लिी ने पहली बार मोतिहारी डीएनबी में डग्रिी कोर्स के लिए दो सीट और पोस्ट डप्लिोमा के लिए एक सीट दिया है। अब डीएनबी में शिशु रोग विभाग में सात डाक्टर होंगे । इसमें चार पीजी डप्लिोमा का कोर्स करेंगे और दो डॉक्टर डग्रिी कोर्स की पढ़ाई करेंगे। एक पोस्ट डप्लिोमा का कोर्स कर सकेंगे। बताते हैं कि डग्रिी कोर्स की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज में होती है। मगर जिला डीएनबी में पहली बार डग्रिी कोर्स की पढ़ाई की अनुमति मोतिहारी डीएनबी को मिली है। इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बताते हैं कि अब जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज स्तर का अस्पताल माना जाएगा। इस बड़ी उपलब्धि के लिए सीएस डॉक्टर...