सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन व जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शनिवार को जानकी स्टेडियम में उत्तर क्षेत्र बालिका जोनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण की बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। जिसमें सीतामढ़ी व मोतिहारी के बीच हुए फाइनल प्रतियोगिता में सीतामढ़ी ने मोतिहारी को 25-50 से हराते हुए, ट्राफी पर कब्जा जमाया। सीतामढ़ी ने प्रथम एवं मोतिहारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। दोनों टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों टीम 17 व 18 जून को हाजीपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेगी। इससे पहले जानकी स्टेडियम में जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्राइव...