मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी, हिसं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पांच संकुल संघ की जीविका दीदियों को सीआईएफ की राशि प्राप्त करने को डमी चेक प्रदान किया। गांधी मैदान स्थित मंच से पीएम ने जीविका दीदियों को डमी चेक दिया। इसके साथ मंच से जिले के विभिन्न ग्राम संगठनों के माध्यम से 11 हजार 456 समूहों को 100 करोड़ सीआईएफ की राशि हस्तांतरित की गई। पीएम के द्वारा मंच से घोड़ासहन संकुल संघ की सिकीला देवी को 3.25 करोड़, कोटवा संकुल संघ के रेखा देवी को 3.02 करोड़, पहाड़पुर संकुल संघ के कमला देवी को 1.83 करोड़, मेहसी संकुल संघ के रंभा देवी को 1.53 करोड़ व ढाका संकुल संघ के अमना खातून को 1.19 करोड़ रुपए का डमी चेक दिया गया। जीविका के डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि एक संकुल संघ से 4 से 5 हजार महिलाएं जुड़ी होती हैं। इस राशि से लोन लेकर जीव...