कटिहार, जून 13 -- कटिहार, एक संवाददाता मोतिहारी अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी के खाता से 58 लाख का साइबर ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तेजा टोला निवासी आकाश मुखर्जी के रूप किया गया है। सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने सहायक थाना को सूचना दिया था कि वहां पर एक अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी के बैंक के खाता से 58 लाख रुपये की ठगी हुई है।इस मामले के अनुसंधान में पता चला कि जिस व्यक्ति के खाता में ठगी का पैसा गया है। वह कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला का रहने वाला है। सूचना पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर मोतिहारी पुलिस को सौंपा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...