बगहा, जुलाई 17 -- नरकटियागंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर पश्चिम चंपारण समेत पूर्वी चंपारण के विभन्नि हस्सिों से मोतिहारी के लिए आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जनसभा में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने यह व्यवस्था की है। यह जानकारी रेल अधिकारियों द्वारा जारी पत्र में दी गई है। पत्र के मुताबिक स्पेशल ट्रेनें नरकटियागंज, बेतिया, मेहसी और घोड़ासहन से खुलेगी। नरकटियागंज से खुलने वाली दो ट्रेनों में से एक सीधे मोतिहारी जाएगी जबकि दूसरी ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए मोतिहारी कोर्ट पहुंचेगी। बेतिया से खुलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में से एक सीधे बापूधाम मोतिहारी जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन मझौलिया व परसा नगर रुकते हुए मोतिहारी तक जाएगी। जबकि पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन तथा मेहसी से एक एक स्पेशल ट्रेन...