मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर में दरभंगा फोरलेन पर संगमघाट पुल के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर बहुआरा निवासी 31 वर्षीय साहिद इकबाल की मौत हो गई। शनिवार सुबह एक अज्ञात पिकअप ने साहिद को रौंद दिया। वह बाइक से दरभंगा जा रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शाहिद को इलाज के लिए एसकेएसमीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मां हसीना खातून ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाली पिकअप वैन फरार हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...