मोतिहारी, मई 18 -- मोतिहारी । दल्लिी में प्रवासी बिहारियों की एक प्रमुख सांस्कृतिक- साहत्यिकि संस्था बिहार महोत्सव समिति ने 17 मई को नई दल्लिी स्थित कन्स्टट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया के मंच पर अपने बैनर तले ' प्रसाद रत्नेश्वर पुस्तक लोकार्पण समारोह ' का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान, मोतिहारी के रहने वाले प्रसद्धि साहत्यिकार प्रसाद रत्नेश्वर की सद्य: प्रकाशित चार पुस्तकों का गणमान्य अतिथियों से विमोचन कराया। मौके पर प्रसाद रत्नेश्वर को 'सहत्यि श्री सम्मान' से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक-चह्नि, अंगवस्त्रम व सम्मानजनक धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रसाद रत्नेश्वर की चार किताबों बेचिरागी ( हन्दिी कविता - संग्रह), लड़कियों के कपड़े (हन्दिी ग़ज़ल- संग्रह ), निलही कोठी (पाँच मंचीय नाटकों का संग्रह) एवं थारु : वश्वि की एक नई सभ...