मोतिहारी, जून 30 -- फोटो: आदापुर 02: आदापुर प्रखंड के टिकुलिया गांव में लगाया गया बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी बोर्ड की तस्वीर मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने पेंट कर मिटाया आदापुर (पू.चं.), एक संवाददाता। आदापुर की बखरी पंचायत के टिकुलिया गांव में सोमवार को विवादित बोर्ड लगा दिया गया। इस पर ब्राह्मण पुजारी से पूजा नहीं कराने की बात लिखी थी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पहुंची आदापुर पुलिस ने बोर्ड व बिजली के खंभे पर लिखी विवादित बातों को पेंट करवा दिया। बोर्ड किसने लगवाया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है। गांव के प्रवेश मार्ग पर एक बोर्ड लगा था, जिसके ऊपर लिखा था कि ह्यगांव में ब्राह्मणों को पूजा कराना सख्त मना है, पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे।ह्ण एक बिजली पोल पर भी यह बात लिखी थी। इसकी तस्वीर तेजी से ...