मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी। जिले के बालिका शक्षिण संस्थानों में छात्राओं की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगवाई गई थीं। इन मशीनों का उद्देश्य यह था कि लड़कियों को स्कूल में ही आसानी से सैनिटरी नैपकिन मिल सके और उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। लेकिन शहर के अधिकांश गर्ल्स हाई स्कूलों में यह मशीन खराब पड़ा है। जिससे इसका लाभ छात्राओं को नहीं मिला है। अधिकांश स्कूलों में ये मशीनें या तो खराब हैं या उनमें नैपकिन डालने के लिए आवश्यक सामग्री की कमी है, जिससे उनका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। एमजेके इंटर हाई स्कूल की शक्षिकिा रीना झा के अनुसार, स्कूल में 2018 में पहली मशीन लगाई गई थी, जो अब पूरी तरह से खराब हो चुकी है। वहीं, 2024 में सुलभ सैनिटेशन की ओर से लगाई गई दूसरी मशीन तकनीकी रूप से तो सही है, लेकिन उसमें...