मोतिहारी, जून 13 -- चिरैया। बाल बच्चों की परवरिश के लिए मोतिहारी कमाने गए मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक ओमप्रकाश पासवान चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी जयमंगल पासवान का पुत्र है। वह हमेशा की तरह मोतिहारी मजदूरी करने गया था। इसी क्रम में वह किसी काम से लखौरा जा रहा था। जहां बरनावा पुल के पास वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक को तीन पुत्री और दो पुत्र है। मृतक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। जिसकी मौत से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पूर्व में ...