किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज के द्वारा आयोजित की जाने वाली विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा तालुका पंचायत से की जायेगी। इस कार्यकम का उद्घाटन डॉ. आर.के सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के द्वारा की जायेगी। कार्यकम में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज के अधिष्ठाता, डॉ. कलाम कृषि महाविधालय के सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित होगें। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान किशनगंज जिले में दिनांक 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक होगा। इस कार्यक्रम में कुल 135 पंचायत के गांव का चयन किया गया है जिसके लिए तीन टीमों का गठन क...