दुमका, मई 30 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड के अमघट्टा-ढोलपहरी मोतिहारा नदी घाट पर जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर दुमका स्पेशल डिविजन के कनीय अभियंता सुमन कुमार द्वारा गुरुवार को उक्त घाट की लंबाई चौड़ाई क नापी की गई। पुल के निर्माण होने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। उक्त नदी पर प्रस्तावित पुल की लंबाई 105 मीटर व चौड़ाई 9 मीटर का होगा। साथ ही पुल का ऊंचाई करीब 7 मीटर का होगा। बताया गया कि डीपीआर तैयार कर जल्द ही विभाग को भेज दिया जाएगा। इस पुल पर लोगों को चलने के लिए सर्विस रोड बनेगा, जो लगभग 1.47 मीटर की चौड़ाई व दोनों तरफ सेफ्टी कर्व और रेलिंग भी बनेगा। पुल बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को गांव का रास्ता नजदीक हो जाएगा। मौके पर वीरेंद्र यादव, संजय यादव इत्यादि मौजूद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...