किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले के सदर प्रखंड के मोतिहारा एचडब्ल्यूसी में सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो मोतिहारा एचडब्लूसी बहुत जल्द राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकृत अस्पताल हो जायेगा। यह प्रमाणीकरण स्थानीय स्तर से लेकर जिले का मान बढ़ाएगी, क्योंकि मोतिहारा एचडब्लूसी जिले का दूसरा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकृत एचडब्लूसीअस्पताल होगा। राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के लिए 30 अगस्त को राष्ट्र स्तरीय टीम द्वारा एचडब्लूसी का निरीक्षण एवं एसिसमेन्ट किया जाएगा। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले का ग्रामीण अस्पताल मोतिहारा एचडब्लूसी को मई माह में राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। हालांकि वर्तमान में जिले में 8 ...