मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोतिया तालाब में शुक्रवार की सुबह स्नान के दौरान डूब रहे श्रद्धालु को पीएसी जवान ने सुरक्षित बचा लिया। तब जाकर श्रद्धालु ने राहत की सांस ली। वह उन्नाव से अपने साथियों संग विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए थे। उन्नाव जिले के कुरवां थाना क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय शशि कुमार पुत्र रामबालक अपने चार साथियों के साथ विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए थे। दर्शन पूजन के पूर्व वें मोतिया तालाब में स्नान करने चले गए। तालाब में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से शशि कुमार डूबने लगे। तभी श्रद्धालु को डूबते देख स्थानीय लोग शोर मचाने लगे। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर विंध्याचल नवरात्र मेला ड्यूटी में तैनात पीएसी के जवान दिनेश कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बगै...