लोहरदगा, जनवरी 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।एसबीआई फ़ाउंडेशन और परिवर्तन समाज विकास समिति, लोहरदगा के संयुक्त तत्वावधान में सेन्हा प्रखण्ड के बूटी पंचायत के चमरू गांव में एक दिवसीय मोतियाबिन्द और सरवाईकल कैंसर जगरूकता अभियान का आयोजन किया बुधवार को गया। इस अभियान में वीडियो क्लिप और आपसी चर्चा के माध्यम से ग्रामीणों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हे जागरूक किया गया। इस अवसर पर गांव के पहान सीता राम उरांव, साहिया प्रमिला खेस, सेविका सरस्वती देवी, एएनएम आशा टोप्पो सहित एमएमयू टीम प्रोजेक्ट को-ओर्डिनेटर विवेक मिश्र, डा नरेश उरांव, लैब टेक्नीशियन विकास गुप्ता, फार्मा सोनू राज, स्टाफ नर्स बिलाशि कुमारी, सूरज महतो सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...