गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर। गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ में किया गया। रविवार को आयोजित शिविर का शुभारम्भ गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक कर्नल (डॉ.) हिमांशु दीक्षित ने किया। शिविर में 76 लोग इलाज के लिए पहुंचे। इसमें से आठ मरीजों का चयन मोतियाबिन्द की सर्जरी के लिए किया गया। यह शिविर अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर में मोतियाबिन्द के साथ ही काला मोतिया, भैंगापन तथा आंख की अन्य रोगों की निःशुल्क जांच हुई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन सिंह ने मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉ. जेके मिश्रा, विनोद सिंह नेगी, प्रेम शाही, प्रवीन कुमार, रूपक, मनोज श्रीवास...