भदोही, फरवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क आपरेशन कैंप का आयोजन हुआ। इसमें कुल 14 मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का आपरेशन हुआ। आंख से पीड़ित मरीजों का आपरेशन करने के साथ ही लेंस भी लगाया गया। इंडियन रेडक्रास के सचिव डा. भारतेंदु द्विवेदी ने बताया कि अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत पूर्व में मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। निर्धारित तिथि इन मरीजों के आंख का आपरेशन चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया। सोमवार को सुबह मरीजों को चश्मा और जरूरी दवाइयां देकर छोड़ दिया गया। इस मौके पर इरशाद खान, अरविंद भट्टाचार्य, जेपी वर्मा, अभय श्रीवास्तव, कमल कुमार, अब्दुल वाहिद, हरेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...