बोकारो, मार्च 6 -- पेटरवार। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित 12 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी ने करके इंट्रा आकुलर लैंस का प्रत्यारोपण कर नेत्र ज्योति प्रदान की। मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए सभी नेत्र रोगियों को एक महीने की दवा देकर बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। इस शिविर को सफल बनाने में सुधीर कुमार चौहान, भुनेश्वर महतो, मंजू लकड़ा, रिंकू, बंटी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...