चक्रधरपुर, जुलाई 31 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शंकर नेत्रालय द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। शिविर में कुल 124 मरीजों का सफल ऑपरेशन सर्जरी डॉ. सुजय सरकार, सहायक डॉ. प्रगति के द्वारा किया गया। जबकि आंखों की जांच डॉ. श्रीशा ने की। शिविर के समापन पर बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा शंकर नेत्रालय के चिकित्सकों समेत टीम के सभी सदस्यों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा समेत पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, चित्तरंजन बेहरा तथा जेजे षाड़ंगी ने सभी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में टीम के इंजार्च उज्ज्वल सिन्हा, चित्तरंजन बेहरा, निशांत कुमार, तपन दास, जमुना अड्डा, मुक्त सुंडी, जन्मजय दास, राजू रजक, अभिषेक बारला, राधेश्याम कानू, ...