फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार जिले में धान की तौल शुरु हो गई है। फिंगर के बजाय आंखों की स्कैनिंग से तौल में परेशानियां सामने आने लगी है। मोतियाबिंद का इलाज कराने वाले किसानों की स्कैनिंग में समस्या आ रही है। पांच एजेंसियों के 65 केंद्रो में तौल जारी है, मात्र 11 केंद्रों में ही बोहनी हो सकी है। जबकि अन्य क्रय केंद्रों में बोहनी तक नही हो सकी है। दोआबा में धान खरीद की शुरुआत हो चुकी है, अभी तक 54 केंद्रों में बोहनी तक नहीं हुई है। किसानों का फिंगर के बजाय आंखों की रेटिना स्कैनिंग से तौल होना है। 11 केंद्रों में 18 किसानों से हुई तौल में ही समस्याएं सामने आने लगी है। आईरिश मशीन से स्कैनिंग करके तौल कराया जा रहा है। मशीन की गड़बड़ी से किसानों की परेशानी बढ़ी है। जहां पर मोतियाबिंद से बनी आंखों की स्क...