मुंगेर, अक्टूबर 13 -- मुंगेर , निज़ संवाददाता। शहर के मंगल मूर्ति पैलेस में शनिवार की शाम नेत्र रोग के क्षेत्र में अद्यतन ज्ञान और आधुनिक तकनीक के प्रसार के लिये मोतियाबिंद कैटरेक्ट डायग्नोसिस मेड ईजी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन नेत्र चिकित्सक कुमार नीरज ने किया। कार्यक्रम में निवर्तमान प्रणव कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. सुभाष विजेता, डा अजीत कुमार, डॉ. नीतीश राज और डॉ. ज्योति जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए मोतियाबिंद के निदान की नवीनतम तकनीक, आधुनिक उपकरणों का प्रयोग और रोगी देखभाल के बेहतर तरीकों की विस्तार जानकारी दी। कुमार नीरज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम चिकित्सकों को नई तकनीक...