मुंगेर, जनवरी 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर जमालपुर परिसर में मंगलवार को भारतीय रेडक्रॉस एंव गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त तत्वावधान में 7वां नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। सातवें शिविर का उद्घाटन गायत्री शक्तिपीठ जमालपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी कृष्ण चंद्र चौरसिया, रेडक्रास जमालपुर के सचिव वासुदेव पुरी सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इधर, अखंड ज्योति आई हॉस्पीटल दलसिंहसराय के सौजन्य से मोतियाबिंद जांच शिविर में कुल 360 मरीजों की सफल जांच की गयी, तथा 175 रोगियों को ऑंखों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर केसी चौरसिया ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखण्ड ज्योति आई हास्पीटल अपने 75 अस्पतालों एवं 40 आई क्लीनिक केंद्रों के माध्यम से प्रति...