पलामू, मार्च 10 -- हुसैनाबाद। जिला अंधापन नियंत्रण समिति और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुसैनाबाद स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे नि:शुल्क नेत्र शिविर में रविवार को मोतियाबिंद के 50 मरीजों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण किया गया। राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिंद के 100 मरीजों के आंखों की जांच की गई थी। इसमें से 50 मरीजों को नेत्र चिकित्सक डॉ. धीरज प्रसाद और विवेकानंद उपाध्याय ने आईएलओ विधि से लेंस प्रत्यारोपण किया। अब तक करीब 1150 मरीजों का लेंस प्रत्यरोपण किया जा चुका है। सोमवार को मरीजों को दवा और चश्मा दिया जाएगा। मौके पर नेत्र ओडी अस्सिटेंट अंशुमन मिश्रा, सहायक जय प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह, सुनील कुमार, परशु कुमार, सुषमा कुमारी, बसंती कुमारी, सचिन कुमार, दयानंद कुमार आदि मौजूद...