बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। अंधता निवारण कार्यक्रम में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर एनजीओ और संस्थाएं बारे न्यारे कर रहे हैं। वर्षों से गिनी चुनी संस्थाओं का अनुबंध किया जा रहा है और फिर उनको मोतियाबिंद ऑपरेशन को कार्य दिया जा रहा है। फिलहाल दोनों संस्थाओं का अनुबंध खत्म किया गया। अफसरों की सेटिंग से फिर उन्हीं संस्थाओं का प्रस्ताव ले लिया गया है। आगामी वर्ष के लिए फिर वही संस्थाएं मोतियाबिंद ऑपरेशन का कार्य करेंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अक्तूबर महीने में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य समिति व शासी निकाय की बैठक में अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए कार्य करने वाले एनजीओ का अनुबंध समाप्त किया गया। अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में गंगा ज्योति नेत्र कल्याण सेवा समिति बरेली व गांध...