हाथरस, दिसम्बर 7 -- सादाबाद|एमडी मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मोतियाबिंद (आंखों) का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज का पूरा इलाज पूरी तरह निःशुल्क रहा, जिससे मरीज और परिजनों ने राहत की सांस ली। हॉस्पिटल के चेयरमैन धर्मेंद्र गौतम की पहल से क्षेत्र के गरीब तथा जरूरतमंद मरीजों को आधुनिक फेको तकनीक द्वारा सुरक्षित और तेज उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इलाज के बाद मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और आयुष्मान भारत योजना की सराहना की।अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत आंखों के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों, ऑपरेशनों और आपातकालीन सेवाओं का भी कैशलेस इलाज उपलब्ध है। एमडी हॉस्पिटल क्षेत्र का प्रमुख 100 बेड का आधुनिक सेंटर है, जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे सेवाएं दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...