गंगापार, मार्च 6 -- सद्गुरु रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात के नेत्र यज्ञ में गौहनिया में 71 दिनों से चल रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन में अंधेरे में जिंदगी जीने को विवश गरीबों के लिए उम्मीदों की रोशनी बने हुए हैं। गौहनिया के वात्सल्य कैम्पस में लगे इस महाशिविर में 50 हजार लोगों के मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ट्रस्टी प्रवीण वसानी ने गुरुवार को बताया कि मेरे गुरुदेव मरीज को भगवान मानते हैं और नेत्र हीनता का संकल्प लेकर उनके आदेश हम इस नेत्र यज्ञ में मोतियाबिंद के ऑपरेशन से प्रयागराज के लोगों की नेत्रहीनता को दूर करने के लिए इस शिविर को लगाया है। शिविर की अवधि 31 मार्च तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...