सासाराम, नवम्बर 22 -- सासाराम। सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं होने से मरीज परेशान हैं। अब तक मोतियाबिंद से ग्रसित 475 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन, इनका पिछले चार माह से ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. यूके प्रसाद ने बताया कि आदेश पत्र निर्गत होने पर ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि मोतियाबिंद जांच, इलाज और ऑपरेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...