बोकारो, दिसम्बर 8 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए 16 नेत्र रोगियों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। छुट्टी देने के पूर्व यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई महासती व स्वाति बाई महासती ने सभी 16 नेत्र रोगियों को एक-एक कंबल प्रदान किया। इस ठंड के मौसम में नेत्र रोगी कंबल पाकर काफी खुश हुए। स्वामी द्वय ने कहा कि चक्षु चिकित्सालय के संस्थापक पूज्य श्री जयंत मुनि महाराज के प्रेरणा से मानव सेवा निमित कार्य किये जा रहे है। कहा कि मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है, इससे बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है। इसलिए यहां मानव सेवा का कार्य 80 के दशक से किया जा रहा है। विदित हो कि रविवार को यहां आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में झारखंड सहित बिहार और बंग...