आजमगढ़, जनवरी 13 -- आजमगढ़। मॉ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम शोध एवं सेवा संस्थाान के तत्वावधान में मंगलवार को भंवरनाथ मंदिर परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के चिकित्सकों के देख-रेख में 164 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 34 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पात्र पाकर वाराणसी में इलाज के लिए पंजीकृत किया गया। शिविर का उद्घाटन सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और गुरु पूजन कर किया। इसी क्रम में कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से मरीजों में कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. भूपेंद्र सिंह, सहायक क...