भदोही, नवम्बर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन के बाद 17 मरीजों को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय से चश्मा, दवा और कंबल देकर डिस्चार्ज किया गया। मोतियाबिंद बीमारी के लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी गई। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद दवा नियमित रूप से आंखों में डालन जरूरी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. ओपी शुक्ला ने बताया कि रेड क्रॉस ने आगे आकर यह जो प्रयास किया है। इस मौके पर सचिव डॉ. भारतेंदु द्विवेदी, रमेशचंद्र त्रिपाठी, मो. इरशाद खान, अरविंद भट्टाचार्य, अभय श्रीवास्तव, आलोक कुमार, कुमार, मनीष, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...