सुल्तानपुर, अगस्त 1 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। पावर हाउस दियरा से संचालित मोतिगरपुर फीडर की ट्रॉली बुधवार की आधी रात ब्लास्ट होने से सप्लाई बाधित हो गई। इससे बरसात के मौसम में दर्जनों गांव के हजारों की आबादी अंधेरे रहने को विवश रही। इस फीडर से आए दिन बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पावर हाउस दियरा पर बुधवार की रात दो बजे के करीब मोतिगरपुर फीडर की ट्रॉली ब्लास्ट होने से सप्लाई बाधित हो गई। जिससे क्षेत्र के गौरा, शाहपुर लपटा, अहदा, गोरसरी, मलिकपुर बखरा, बनकेगांव आदि दर्जन भर गांवों के लोग अंधेरे में रहने को विवश रहे। इस दौरान लोगों में जहरीले जीव जन्तुओं के घर में घुसने का भय रहा है। ग्रामीण संतोष मिश्र, पिंटू सिंह, सुरेश वर्मा, अमित गुप्ता और सुरेश सिंह ने बताया यह नया नहीं है इस फीडर पर अक्सर फाल्ट रहत...