सुल्तानपुर, जून 1 -- मोतिगरपुर। शनिवार दोपहर मोतिगरपुर चौक पर बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने ईंट और डंडों से उस पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के डीगूरपुर बनकेगांव निवासी अतुल वर्मा शनिवार को बाइक से मोतिगरपुर बाजार आए थे। दो बाइक से पहुंचे पांच युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया शिकायत पर तीन नामजद व दो अज्ञात सहित पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...