सुल्तानपुर, मई 20 -- सुलतानपुर। जिले के विकास खण्ड मोतिगरपुर के खण्ड विकास अधिकारी महेशचन्द्र त्रिपाठी को विकास भवन से सम्बद्ध कर दिया गया है। इनके पास कूरेभार ब्लॉक मनरेगा पीओ का अतिरिक्त प्रभार भी था। डीएम व सीडीओ के निर्देश पर शिकायतों का निस्तारण सही तरह से नही करने पर इन्हें ब्लॉक से हटाया गया है। मोतिगरपुर ब्लॉक का वीडीओ का अतिरिक्त प्रभार जयसिंहपुर की खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी को दिया गया है। कूरेभार ब्लॉक के मनरेगा पीओ का अतिरिक्त प्रभार कुड़वार ब्लॉक की वीडीओ नीलमा को सौपा गया है। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर फेरबदल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...