उरई, नवम्बर 16 -- जालौन। औरैया जालौन हाईवे पर सहाव मोड़ के पास बने लोहिया पुल की रेलिंग टूटने के कारण पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को डर बना रहता है। बीती 15 अक्टूबर की दोपहर एक डीसीएम झांसी से दिल्ली की ओर जा रही थी। वाहन में टायर लदे हुए थे। जब डीसीएम जालौन से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित जगनेवा पुल के पास पहुंची, तभी आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण डीसीएम सीधे पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गई थी। बाद में डीसीएम को हटा दिया गया। लेकिन टूटी हुई रेलिंग को सही कराने की सुध किसी ने नहीं ली। यह टूटी हुई रेलिंग लगातार हादसे को आमंत्रण दे रही है। जालौन औरैया फोरलेन पर दिन रात वाहनों का आना जाना लगा रहता है। प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में दोपहिया, चार पहिया वाहन स...