बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। उसका नाबालिग बेटा घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरवां थानाक्षेत्र के बड़ोखरबुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र छोटा कोरी दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था। कुछ दिन पूर्व अपने बेटे की शादी के लिए गांव आया था। शनिवार शाम बाइक से बदौसा निवासी मौसी के घर जा रहा था। साथ में 14 वर्षीय बेटा सूरज भी रहा। बंसखा मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस और पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सूरज जिला अस्पताल रेफर है। बता दें कि 29 अप्...