झांसी, फरवरी 20 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता नगर के कन्या इंटर कॉलेज में वर्ष 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित डांस प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भारती राजपूत ने द्वितीय और करीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोनिया प्रथम, छवि द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम कुमारी गुप्ता के निर्देशन में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में नगर व ग्रामीण क्षे...