नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Moto G100s Smartphone Launched: मोटोरोला तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Moto G100 लॉन्च किया था और अब कंपनी ने चीन में Moto G100s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह पहले से लॉन्च हो चुके Moto G100 मॉडल का डाउनग्रेडेड वर्जन हो सकता है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा भी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं...Moto G100s की खासियत दटेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo Moto G100s स्मार्टफोन (मॉडल नंबर - XT2537) को लगभग Moto G100 जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है, लेकिन इसमें 32 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरे की बजाय, डाउनग्रेडेड 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात ...