नई दिल्ली, जून 24 -- मोटोरोला (Motorola) ने अपनी G सीरीज के नए फोन को लॉन्च किया है। जापान में लॉन्च हुए इस फोन का नाम Moto G66j 5G है। फोन IP68/69 वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन में कंपनी 5200mAh की बैटरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दे रही है। रैम बूस्ट फीचर की मदद से इस फोन की टोटल रैम 24जीबी तक की हो जाती है। जापान में इस फोन की कीमत JPY 34,800 (करीब 20,600 रुपये) है। यह सेल के लिए 10 जुलाई से उपलब्ध होगा। ग्लोबल मार्केट में यह फोम मोटो G66 5G के नाम से एंटर कर सकता है।मोटोरोला G66j 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन मोटोरोला का यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.7 इंच के फुल एचडी+ LCD पैनल के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरन...