नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- मोटोरोला ने हाल ही में मोटोरोला एज 60 सीरीज स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी एक किफायती स्मार्टवॉच भी लेकर आई है, जिसे Moto Watch Fit नाम से बाजार में उतारा गया है। इसमें ऐप्पल वॉच जैसा दिखने वाला 1000 नाइट ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले, GPS सपोर्ट और 16-दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है, जो इसे कम कीमत में फिटनेस ट्रैकर तलाश कर रहे यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। यूके में इसकी कीमत सिर्फ £89.99 (करीब 10,222 रुपये) है। यह केवल पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।चलिए एक नजर डालते हैं Moto Watch Fit की खासियत पर:बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड कम्पैटिबल इसमें स्टाइल और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। वॉच अल्ट्रा थिन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आती ...