नई दिल्ली, मई 26 -- ऐंड्रॉयड 16 अपडेट को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अगर आप मोटोरोला यूजर्स हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी के कई सारे डिवाइसेज को ऐंड्रॉयड 16 अपडेट नहीं मिलेगा। ऐंड्रॉयड 16 अपडेट को रिसीव न करने वाले फोन्स की लिस्ट में कंपनी की पॉप्युलर G सीरीज, रेजर सीरीज और एज सीरीज के फोन शामिल हैं। इस लिस्ट के बारे में गिजमोचाइना ने जानकारी दी है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल हैं।मोटोरोला एज और रेजर सीरीज के इन डिवाइसेज को नहीं मिलेगा अपडेट गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला एज सीरीज के जिन डिवाइसेज को ऐंड्रॉयड 16 अपडेट नहीं मिलेगा। उनमें- मोटोरोला एज 40, मोटोरोला एज 40 नियो, मोटोरोला एज+ (2023), मोटोरोला एज (2022) और एज सीरीज के दूसरे पुराने मॉडल शामिल हैं। रिपोर्ट में रेजर सीरीज के ब...