नई दिल्ली, जून 11 -- मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने नए फोन Motorola Edge 60 को लॉन्च किया है। एज सीरीज के बाद अब कंपनी अपनी पॉप्युलर G सीरीज के नए फोन को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola G86 है। फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई गै। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने मोटोरोला के एक फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा है। लिस्टिंग में फोन के मॉनिकर को कन्फर्म तो नहीं किया गया है, लेकिन 91 मोबाइल्स के अनुसार यह फोन मोटो G86 हो सकता है। BIS लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला के इस फोन का मॉडल नंबर XT-2527-5 है। अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह मॉडल नंबर मोटो G86 का है। यह अंदाजा EU Declaration साइट की लिस्टिंग पर आधारित है। यहां पर मोटो G86 XT2527-2 मॉडल...