नई दिल्ली, जनवरी 24 -- मोटोरोला के स्मार्टफोन्स की रेंज में एक नए डिवाइस की एंट्री होने वाली है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 70 Fusion है। बीते दिनों इस फोन की डीटेल लीक सामने आई थी, जिसमें इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारियां दी गई थीं। अब यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर के बारे में पता चलता है। फोन के गीकबेंच पर लिस्ट होने की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने दी। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कंपनी के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1215 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 3186 पॉइंट मिले हैं। फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा और यह 2.71GHz के प्राइम जीपीयू कोर के साथ आएगा। सीपीयू के बाकी तीन कोर 2.40GHz और चार कोर 1.80GHz पर क्लॉक्ड हैं। सीपीयू स्पीड से अंदाज...